Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

धनखड़ ने India पर टिप्पणी करने वाले विदेशी विशेषज्ञों को आड़े हाथों लिया

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि आरबीआई जैसे प्रमुख पदों पर थोड़े समय के लिए काम कर चुके कुछ विदेशी विशेषज्ञों की भारत के बारे में की गई टिप्पणियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के 61वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए, धनखड़ ने कहा कि भारत आज अपनी कोशिशों के बल पर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कुछ लोग भारत के आर्थिक उदय के बारे में ‘गलत धारणा’ फैला रहे हैं।

धनखड़ ने कहा, ”हम किसी को भी इस देश के पसीने से मिली उपलब्धियों को कम करने, कलंकित करने और अपमानित करने की अनुमति नहीं दे सकते।” आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की एक टिप्पणी के संदर्भ में उन्होंने कहा, ”कुछ लोग आरबीआई जैसे प्रमुख पदों पर यहां आते हैं और यहां काम करते हैं। वे विदेश से आए और पद संभाला। जब कार्यकाल खत्म हो गया और नवीकरण नहीं किया गया, तो वे चले गए। इसके बाद वह कहते हैं कि ‘भारत भेजन संकट का सामना कर सकता है’।” उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पता नहीं होगा कि सरकार 2020 से 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज दे रही है।

Exit mobile version