Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घरेलू बाजारों ने शुरुआती गिरावट के बाद की वापसी

मुंबई: एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट आई, लेकिन जल्द ही उन्होंने वापसी कर ली।बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 168.91 अंक गिरकर 65,507.02 पर आ गया। निफ्टी 48.45 अंक फिसलकर 19,627 पर रहा।हालांकि, ताजा विदेशी कोष के प्रवाह से बाजारों ने जल्द ही वापसी कर ली।सेंसेक्स 101.16 अंकों की बढ़त के साथ 65,777.64 पर जबकि निफ्टी 23 अंक चढक़र 19,698.45 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और टाटा स्टील के शेयर नुकसान में रहे। एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर फायदे में रहे।अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे।अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 550.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Exit mobile version