घरेलू बाजारों ने मंद शुरुआत के बाद की वापसी, जानिए क्या है Sensex और Nifty के हाल

मुंबई: एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के बिकवाल रहने से घरेलू बाजारों ने बुधवार को मंद शुरुआत की, लेकिन बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों की लिवाली से उन्होंने वापसी कर ली।

निवेशक इस सप्ताह अंतरिम बजट और अमेरिकी फेडरल के ब्याज दर पर फैसला करने जैसी प्रमुख घोषणाओं से पहले सतर्क हैं। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 243.07 अंक गिरकर 70,896.83 अंक पर आ गया। निफ्टी भी 73.25 अंक फिसलकर 21,448.85 पर पहुंच गया।

हालांकि, बाद में दोनों सूचकांकों ने वापसी की और सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स 146.33 अंक बढक़र 71,286.23 अंक पर और निफ्टी 58.25 अंक चढक़र 21,580.35 अंक पर कारोबार करने लगा।सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में पांच प्रतिशत की गिरावट आई।

टाइटन, कोटक मंिहद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को भी नुकसान हुआ। टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी आई। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को अधिकतर नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,970.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

- विज्ञापन -

Latest News