Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सर्दी शुरू होने का न करें इंतज़ार,सस्ते में मिल रहें हैं यह चीज़, जल्दी उठायें लाभ

 

नई दिल्ली: सर्दियों की शुरुआत होने से पहले ही कई घरों में गीज़र चलने लगा है। सुबह और शाम के समय टंकी के पानी से नहाना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए हल्का गर्म पानी कर लेना सही रहता है।क्या अगर आप भी नया गीजर लेने के बारे में सोच रहे है तो ठंड आने का इंतज़ार मत कीजिए क्योंकि उस समय गीज़र और हीटर के दाम में काफी बढ़ जाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तगड़े ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत में 50% का डिस्काउंट कर दिया है।

1. Havells Monza EC 10 लीटर स्टोरेज वाटर हीटर यानी कि गीज़र को 55% के डिस्काउंट मिल रहें है. इस गीज़र की कीमत छूट के बाद 5,759 रुपये हो जाती है. SBI कार्ड होल्डर को इसपर अडिशनल छूट दी जाएगी।

2. Havells Adonia Spin के 15 वीटर वर्टिकल स्टोरेज वाटर हीटर को अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में से 54% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है,डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस ब्रांडेड हीटर को 9,699 रुपये में खरीदा जा सकता है।

3. AO Smith HSE-SHS-015 वाटर हीटर को अमेज़न सेल में आधे दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसपर भी 50% की छूट दी जा रही है, डिस्काउंट के बाद इस गीज़र को 6,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर ग्राहकों के पास अगर SBI कार्ड है तो वह उसे 10% की छूट पर भी खरीद सकते हैं।

4. Bajaj New Shakti Neo 15L वर्टिकल स्टोरेज वाटर हीटर को अमेज़न सेल में 60% के डिस्काउंट मिल रहा है. छूट के बाद इस वाटर हीटर को 5,299 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहकों के पास अगर SBI कार्ड है तो वह उसे 10% की छूट पर भी खरीद सकते हैं।

5. Anchor by Panasonic Lugano 3 लीटर Geyser को आधे से भी कम दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल में इसपर 61% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. छूट के बाद ग्राहक इस गीज़र को 2,045 रुपये में घर ला सकते हैं।

Exit mobile version