शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी से निवेशकों की संपत्ति इस साल 110.57 लाख करोड़ बढ़ी

नई दिल्ली: तेजी के रथ पर सवार घरेलू शेयर बाजार में इस साल मानक सूचकांकों के लगातार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच निवेशकों की संपत्ति में 110.57 लाख करोड़ रुपए की भारी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। इस साल अबतक बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण (मार्कीट कैप) में 1,10,57,617.4 करोड़.

नई दिल्ली: तेजी के रथ पर सवार घरेलू शेयर बाजार में इस साल मानक सूचकांकों के लगातार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच निवेशकों की संपत्ति में 110.57 लाख करोड़ रुपए की भारी बढ़ौतरी दर्ज की गई है। इस साल अबतक बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल बाजार पूंजीकरण (मार्कीट कैप) में 1,10,57,617.4 करोड़ रुपए की बढ़ौतरी दर्ज की गई है। इन कंपनियों का कुल पूंजीकरण बढ़कर 4,74,86,463.65 करोड़ रुपए (5.67 लाख करोड़ डॉलर) हो गया है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 27 सितंबर को 477.93 लाख करोड़ रुपए के सार्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। उसी दिन सैंसेक्स ने 85,978.25 अंक के अपने सार्वकालिक उच्चस्तर को छुआ था। बीएसई के मानक सूचकांक सैंसेक्स ने कैलेंडर वर्ष 2024 में अब तक 12,026.03 अंक यानी 16.64 प्रतिशत की छलांग लगाई है। सैंसेक्स साल की शुरुआत में 72,271.94 अंक के स्तर पर था। इस तेजी का फायदा निवेशकों को अच्छे रिटर्न के रूप में मिला है। वेिषकों ने बाजारों में तेज उछाल का श्रेय घरेलू स्तर पर तरलता की बेहतर स्थिति के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत बुनियाद को दिया है।

स्वस्तिका इन्वैस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘इस साल घरेलू स्तर पर मजबूत तरलता देखने को मिली है। यह म्यूचुअल फंड उद्योग में रिकॉर्ड निवेश से प्रेरित है।’ इस साल अबतक बीएसई मिडकैप सूचकांक में 12,645.24 अंक यानी 34.32 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 14,777.09 अंक यानी 34.62 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘हाल के सप्ताहों में तेज उछाल फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती का नतीजा है। उम्मीद है कि आरबीआई भी अपनी द्विमासिक समीक्षा बैठक में इसी तरह का कदम उठाएगा।’ बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सैंसेक्स 17 सितंबर को पहली बार 83,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ। 3 दिन बाद ही यह पहली बार ऐतिहासिक 84,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ। इसने 25 सितंबर को 85,000 अंक के स्तर को भी पार कर लिया। सैंसेक्स में वर्ष 2023 में 11,399.52 अंक यानी 18.73 प्रतिशत उछला था। इस दौरान निवेशकों की संपत्ति 81.90 लाख करोड़ रुपए बढ़ी थी। सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन पिछले साल 29 नवंबर को पहली बार 4 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचा था।

- विज्ञापन -

Latest News