विज्ञापन

नए अंदाज में वापसी करेंगी Duster…मिलेंगे यह बेहतरीन फीचर्स, जानिए कब होगी लॉन्च

  नई दिल्ली: रेनो इंडिया तीसरे जनरेशन की डस्टर की तैयारी कर रही है। रेनो की सिस्टर ब्रांड डासिया ने इसे ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। इंटरनेशनल मॉडल को तीन इंजन में पेश किया गया है। भारत में भी ये कार कई इंजन विकल्प में लॉन्च हो सकती है। न्यू डस्टर में एलईडी.

 

नई दिल्ली: रेनो इंडिया तीसरे जनरेशन की डस्टर की तैयारी कर रही है। रेनो की सिस्टर ब्रांड डासिया ने इसे ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है। इंटरनेशनल मॉडल को तीन इंजन में पेश किया गया है। भारत में भी ये कार कई इंजन विकल्प में लॉन्च हो सकती है। न्यू डस्टर में एलईडी हेडलाइट और स्लिम ग्रिल मिलता है।

नई डस्टर पहले से बड़ी और स्पोर्टी डिजाइन में आएगी। डस्टर में टर्बो इंजन के साथ हाइब्रिड इंजन भी मिल सकता है। ये कार ADAS जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर से भी लैस होगी। भारत में इसे 2025 तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Latest News