Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Twitter पर WeChat जैसे पेमेंट सिस्टम की योजना बना रहे Elon Musk

सैन फ्रांसिस्को: एलन मस्क का ट्विटर अब एक भुगतान प्रणाली पर काम कर रहा है जो क्रिप्टो कार्यक्षमता के साथ स्वीकृत करंसियों का समर्थन करेगा। द फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि भुगतान फीचर फिएट करंसियों का समर्थन करेगा। न तो मस्क और न ही ट्विटर ने इसकी पुष्टि की है। ‘मिस्टर ट्वीट’ ने जाहिर तौर पर डेवलपर्स को प्लेटफॉर्म की भुगतान प्रणाली बनाने का निर्देश दिया है। ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म पर भुगतान लाने के बारे में सोच रहा है क्योंकि मस्क चाहते हैं कि यह चीन के वीचैट की तरह ‘एन एवरीथिंग ऐप’ बन जाए।

मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था, ‘‘ट्विटर खरीदना ‘एन एवरीथिंग ऐप’ के लिए एक त्वरक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ट्विटर शायद एक्स को 3 से 5 साल तक बढ़ा देगा, लेकिन मैं गलत हो सकता हूं।’’ बाद में, सोशल मीडिया पर ‘ट्विटर कॉइन्स’ के बारे में इमेजेस सामने आई। अपुष्ट अफवाहें भी सामने आईं कि ट्विटर एक वॉलेट प्रोटोटाइप पर काम कर रहा है जो क्रिप्टो जमा और निकासी का समर्थन करेगा।

मस्क के ‘ट्विटर 2.0 द एवरीथिंग ऐप’ में एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज (डीएम), लंबे-चौड़े ट्वीट और भुगतान जैसी विशेषताएं होंगी। एक पोडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा था कि अमेरिका को एक सुपर ऐप की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘यह या तो ट्विटर को उसमें परिवर्तित कर रहा है, या कुछ नया शुरू कर रहा है।’’

Exit mobile version