Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sam Altman के Microsoft ज्वाइन करने पर Elon Musk ने कसा तंज, कहा- अब उन्हें टीम्स का यूज करना होगा!

नई दिल्लीः माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने ओपनएआई के पूर्व सीईओ सैम ऑल्टमैन और सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन की नियुक्ति की घोषणा की। इस पर अरबपति एलन मस्क ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। मस्क ने सोमवार को ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन की नियुक्ति की घोषणा करने वाली नडेला के एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, ‘अब उन्हें टीम्स का उपयोग करना होगा!‘ दरअलस, मस्क माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का जिक्र कर रहे थे, जो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डेवलप बिजनेस कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है।

बता दें कि ग्रेग ब्रॉकमैन ने अपने पोस्ट में बताया था कि उन्हें और सैम को गूगल मीट की वीडियो कॉल पर निकाल दिया गया। इस पोस्ट पर एलन मस्क की ओर से प्रतिक्रिया आयी कि ओपनएआई की पार्टनरशिप तो माइक्रोसॉफ्ट के साथ है। उनका कहने का मतलब था कि वह माइक्रोसॉफ्ट के टीम्स का उपयोग करने के बजाय गूगल मीट का क्यों इस्तेमाल कर रहे थे? अब अपने लेटेस्ट रिएक्शन में एलन मस्क ने तंज कसते हुए कहा कि कि अब जब यहां से निकाले जाएंगे तो उन्हें टीम्स के जरिए वीडियो कॉल की जाएगी।

इस बीच, ओपनएआई बोर्ड ने पूर्व ट्विच सीईओ एम्मेट शीयर को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है। ओपनएआई के सह-संस्थापक और बोर्ड निदेशक इल्या सुतस्केवर ने कहा कि शीयर अंतरिम सीईओ का पद संभालेंगे।

Exit mobile version