Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फाडा ने कम कीमत वाले दोपहिया वाहनों के लिए जीएसटी दरों को घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग की

नयी दिल्ली: वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने कम कीमत वाले दोपहिया वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर को 28 से घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह खंड कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रभावों से अभी तक उबर नहीं पाया है। ‘ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव’ में फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अभी तक कम कीमत वाले दोपहिया खंड में मजबूत वृद्धि नहीं देखी गई है, जबकि कुल वाहनों की खुदरा बिक्री करीब सात प्रतिशत बढ़ी है।

सिंघानिया ने कहा, ‘‘ दोपहिया वाहन खंड में सालाना आधार पर वृद्धि देखी गई, हालांकि हम अब भी कोविड-19 वैश्विक महामारी के पूर्व के स्तर से 20 प्रतिशत पीछे हैं।’’ कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर मुड़ते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ इसीलिए फाडा माननीय मंत्री से आग्रह करता है कि वे कम कीमत वाले दोपहिया वाहनों यानी 100 सीसी और 125सीसी खंड के लिए जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने में हमारी मदद करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल एक नीतिगत समायोजन नहीं होगा, यह एक सामाजिक आíथक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा। खासकर यह देखते हुए कि हमारी कुल वाहन बिक्री में इस खंड का योगदान 75 प्रतिशत है।’’ फाडा के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अगस्त की अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 62,35,642 इकाइयों की तुलना में 4.49 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 65,15,914 इकाई रही। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त अवधि में विभिन्न श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 91,97,045 इकाई रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 86,15,337 इकाई थी। इसमें 6.75 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Exit mobile version