Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सुंदरम होम फाइनेंस को वृद्धि जारी रहने का विश्वास: प्रबंध निदेशक

चेन्नई: सुंदरम होम फाइनेंस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि रियल एस्टेट क्षेत्र में मांग सकारात्मक बनी हुई है और कंपनी चालू वित्त वर्ष में अपनी वृद्धि जारी रखेगी।गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 65.68 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि के 53.05 करोड़ रुपये से 23.8 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी का कर्ज वितरण जनवरी-मार्च, 2022 के 794.08 करोड़ रुपये से बढक़र मार्च, 2022 तिमाही में 1,222.46 करोड़ रुपये हो गया। सुंदरम होम फाइनेंस के प्रबंध निदेशक (एमडी) लक्ष्मीनारायण दुरईस्वामी ने कहा, रियल एस्टेट क्षेत्र में मांग सकारात्मक बनी हुई है। हमें चालू वित्त वर्ष में भी वृद्धि जारी रहने का पूरा विश्वास है। हमारी वृद्धि अब तीसरी एवं चौथी श्रेणी के कस्बों से आएगी।कंपनी का शुद्ध लाभ पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बढक़र 215.81 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वर्ष में 167.70 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष में कर्ज वितरण बढक़र 3,976.41 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछले वर्ष में 2,336.49 करोड़ रुपये था।

 

Exit mobile version