Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अमेजन एक्सपीरिएंस एरेना के साथ हुई उत्सव की शुरुआत, दिल्ली में दिखी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 की झलक

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 8 अक्टूबर की आधी रात से शुरू हो रहा है, प्राइम मैंबर्स को मिलेगा 24 घंटे का प्राइम अर्ली एक्सेस

नई दिल्लीः अमेजन इंडिया ने आज दिल्ली और एनसीआर में अपने ग्राहकों के लिए ‘अमेजन एक्सपीरियंस एरेना’ के शुरुआत की घोषणा की है। यह ईवेंट 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के तहत आयोजित किया जा रहा हैा यहां प्राइम मैंबर्स को 24 घंटे के प्राइम अर्ली एक्सेस का लाभ मिलेगा। ‘अमेजन एक्सपीरियंस एरेना’ दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मीडिया, इन्फ्लुएंसर्स और ग्राहकों को मजेदार कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही अपने पसंदीदा ब्रांडों और उत्पादों का अनुभव प्राप्त करने का मौका मिला।

इवेंट में सभी सात इंटरैक्टिव जोन में, ग्राहकों ने रोमांचक पुरस्कार जीतने और विभिन्न कैटेगरी में अपने पसंदीदा उत्पादों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा की। ‘अमेजन एक्सपीरियंस एरेना’ 12 अक्टूबर, 2023 को राजस्थान के जयपुर पहुंचेगा। इसके बाद पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में इसका आयोजन किया जाएगा। आदमकद बॉक्स के रूप में तैयार ‘अमेजन एक्सपीरियंस एरेना’ एक दिन के लिए पूरे शहर के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 के दौरान, ग्राहक उत्पादों के विशाल संग्रह और तेज एवं विश्वसनीय डिलीवरी का लाभ मिलेगा। इसी के साथ ही वे शानदार कीमत और डील्स का आनंद भी उठा पाएंगे। इस दौरान ग्राहकों को किराना, फैशन एवं ब्यूटी, स्मार्टफोन, लार्ज अप्लायंसेस और टीवी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि कैटेगरी में रोमांचक ऑफर के साथ 5,000 से अधिक नए लॉन्च का भी फायदा मिलेगा। ग्राहक एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड तथा ईएमआई लेनदेन पर 10% तक के इंस्टेंट डिस्काउंट, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई, अन्य प्रमुख क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर रोमांचक ऑफर* प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version