Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Fire-Boltt दे रहा है ज़बरदस्त ऑफर, 1799 में मिल रही ये HD डिस्प्ले वाली स्मार्टवॉच

Fire-Boltt NInja Call Pro एक कम बजट और ब्लूटूथ कलिंग फीचर के साथ वाली स्मार्टवॉच है। आपको अगर यवह बजट फ्रेंडली स्मार्टवॉच खरीदने का मन है तो ये डील आपके लिए है। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। अब हम आपको Fire-Boltt Ninja Call Pro के बेहद बढ़िया फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे।

ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 90% डिस्काउंट पर मिल रही है। यह स्मार्टवॉच जिसकी एमआरपी 17,999 रुपये है, अब 1,799 रुपये में मिल रही है। इसके आलावा Federal Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 % डिस्काउंट और HSBC कार्ड से पेमेंट पर 5% डिस्काउंट।

इस स्मार्टवॉच की Amazon पर 4.2 रेटिंग है और 14 हज़ार से ज्यादा रेविएवस है। Fire-Boltt Ninja Call Pro में 1.69 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टवॉच के साथ आपको कई हेल्थ फीचर्स जैसे की SpO2 और हार्ट रेट को मॉनिटर करने की फीचर्स मिलती हैँ। अगर आप स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रखते हैं तो अगला फीचर आपके लिए है, 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड रखने वाली ये स्मार्टवॉच आपको कोई भी स्पोर्ट्स जैसे बैडमिंटन,क्रिकेट,फुटबॉल आदि चूज़ करने का ऑप्शन देती है। ब्लूटूथ कालिंग के साथ इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है।यह स्मार्टवॉच AI Voice Assistant को सपोर्ट करता है, जिससे कमांड देकर वॉच से बात हो सकती है। खेलने के लिए इसमें काफी इनबिल्ट गेम्स भी है, और सबसे महत्त्वपूर्ण फीचर की ये स्मार्टवॉच में IP67 वाटर रेसिस्टेंट है

Exit mobile version