Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महिलाओं की लीडरशीप वाले स्टार्टअप्स की फंडिंग 2024 में 90 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी

Funding for Women Startups : भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में पिछले कुछ सालों में बड़े बदलाव हुए हैं और महिलाओं उद्यमियों की भागीदारी में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। महिला उद्यमी न केवल संस्थापक और सह-संस्थापक बन रही हैं, बल्कि बड़ी संख्या में निवेशक भी महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं।

INC 42 की इंडियन स्टार्टअप फंडिंग रिपोर्ट 2024 के मुताबिक, महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स ने 2024 में 136 डील के जरिए करीब 930 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई थी। यह आंकड़ा 2023 में 118 डील के जरिए 480 मिलियन डॉलर जुटाने का था, जो सालाना आधार पर 93.75 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है।

महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को मिली फंडिंग में फिनटेक सेक्टर शीर्ष पर रहा। इसकी कुल फंडिंग में हिस्सेदारी 28.7 प्रतिशत या 266.91 मिलियन डॉलर की थी। इसके बाद ई-कॉमर्स सेक्टर 22.8 प्रतिशत या 212 मिलियन डॉलर के दूसरे स्थान पर था। फिनटेक सेक्टर ने यह फंडिंग केवल 17 डील में हासिल की है। वहीं, ई-कॉमर्स को फंडिंग 53 डील में मिली है। एंटरप्राइजेज टेक की कुल फंडिंग में हिस्सेदारी 14 प्रतिशत या 130 मिलियन डॉलर की थी।

इसके अलावा कुल फंडिंग में हेल्थटेक और क्लीनटेक की हिस्सेदारी क्रमश: 11 प्रतिशत (102.3 मिलियन डॉलर) और 14.1 प्रतिशत (130.93 मिलियन डॉलर) रही। इसके अलावा 2024 में 13 स्टार्टअप कंपनियों ने मिलकर 29,247.4 करोड़ रुपये शेयर बाजार से जुटाए थे। इसमें से 14,672.9 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू था, जबकि 14,574.5 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था। इन पब्लिक इश्यू में से 10 मेनबोर्ड और 3 एसएमई आईपीओ थे।

2024 के स्टार्टअप IPO में टीएसी सिक्योरिटी, यूनिकॉमर्स, मोबिक्विक, टीबीओ टेक, इक्सिगो, ट्रस्ट फिनटेक, फस्र्टक्राई, मेनहुड, औफिस, स्विगी, डिजिट इंश्योरेंस, ब्लैकबक और ओला इलेक्ट्रिक शामिल हैं। 2024 में स्टार्टअप कंपनियों में सबसे बड़ा 11,327.43 करोड़ रुपये का IPO स्विगी द्वारा पेश किया गया था।

 

Exit mobile version