Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गरुड़ एयरोस्पेस ने 22 मिलियन डॉलर जुटाए, भारतीय ड्रोन क्षेत्र में सबसे बड़ी फंडिंग

नई दिल्ली: ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने सोमवार को कहा कि उसने 22 मिलियन डॉलर जुटाए हैं, जिसे ड्रोन क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी सीरीज ए फंडिंग के रूप में जाना जाता है। वेंचर कैपिटल फर्म स्फीतिकैप ने अन्य वैश्विक निवेशकों, एंजल निवेशकों और हाई नेटवर्थ इंडिवीजुअल्स (एचएनआई) की भागीदारी के साथ 5 मिलियन डॉलर में 12 मिलियन डॉलर का निवेश किया। इन्फ्रा-डेवलपमेंट कंपनी, एचएनआई के एक समूह और भारत, यूएई और सिंगापुर के एंजेल निवेशकों से 5 मिलियन डॉलर पहले ड्रोन स्टार्टअप द्वारा सुरक्षित किए गए थे।

संस्थापक और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा, ‘‘गरुड़ एयरोस्पेस का लक्ष्य अगले 18 महीनों में 25,000 ड्रोन बेचने का है और अगले 15 महीनों में लगभग 100 देशों को 10,000 ड्रोन निर्यात करने की उम्मीद है।’’ रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र के लिए वैश्विक कंपनियों के सहयोग से, सशस्त्र बलों के लिए उन्नत ड्रोन समाधान के निर्माण के विकास में तेजी लाने के लिए धन का एक हिस्सा आरएंडडी के लिए उपयोग किया जाएगा। स्टार्टअप ने कहा कि फंड का उपयोग ड्रोन पायलटों के कौशल और प्रशिक्षण के लिए भी किया जाएगा और टियर 2 और 3 शहरों में अपने पदचिन्हों को गहरा करने के साथ रोजगार सृजित करने में मदद करेगा।

जयप्रकाश ने कहा, ‘‘हमारा बिजनेस मॉडल एसेट लाइट, टेक ड्रिवेन, मार्केट एग्नोस्टिक और रिसेशन प्रूफ है।’’ गरुड़ एयरोस्पेस के पास देश भर के 26 विभिन्न शहरों में 400 ड्रोन का बेड़ा और 500 से अधिक पायलटों की एक टीम है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसमें निवेश किया है और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। स्पितिकैप के मैनेजिंग पार्टनर पल्लव कुमार सिंह ने कहा, ‘‘गरुड़ एयरोस्पेस ने एक दिलचस्प खंड के साथ विभिन्न प्रकार के ड्रोन बनाए हैं और ड्रोन क्षेत्र में उनका विकास देखने लायक है।’’

Exit mobile version