Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गरुड़ एयरोस्पेस की ड्रोन यात्र 2.0 ने आधे रास्ते को किया पार

चेन्नई: ड्रोन-एज-ए-सर्विस (डीएएएस) प्लेयर गरुड़ एयरोस्पेस की ड्रोन यात्र 2.0 ने पिछले साल आधे रास्ते को पार कर लिया है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है। ड्रोन यात्र 2.0 ने गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार और अन्य जैसे विभिन्न राज्यों में कुल 388 जिलों और 1,92,309 किलोमीटर की दूरी तय की है।

गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक और सीईओ, अगनेस्वर जयप्रकाश ने कहा, ‘‘हम अपनी ड्रोन यात्र 2.0 के आधे रास्ते पर हैं और हमारे किसानों और उत्साही युवाओं से मिलना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। इस पहल के साथ हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य अधिकतम प्रभाव पैदा करना और जमीनी स्तर पर डेमो सत्र आयोजित करके किसानों को तकनीक से परिचित कराना था। यह देश के सबसे बड़े किसान संपर्क कार्यक्रमों में से एक है।’’

किसान ड्रोन यात्र के पहले संस्करण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल फरवरी में किया था।यात्र के संस्करण 2.0 को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिसंबर 2022 में हरी झंडी दिखाई थी।कंपनी ने कहा कि गरुड़ एयरोस्पेस पहले ही 357 डीलरशिप पर हस्ताक्षर कर चुकी है और कुल 6,398 ड्रोन 292 खरीद ऑर्डर के जरिए वितरित किए जा चुके हैं।

Exit mobile version