नई दिल्ली: अदाणी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन गौतम अदाणी ने अपनी पोती के बारे में कहा है कि कोई भी दौलत इन आंखों की चमक की बराबरी नहीं कर सकती।अरबपति कारोबारी ने एक्स पर अपनी 14 महीने की पोती कावेरी की तस्वीर के साथ एक पोस्ट में यह बात कही।
कावेरी उनकी सबसे छोटी पोती और परिधि व करण अदाणी की तीसरी बेटी हैं। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा, इन आंखों की चमक की तुलना में दुनिया की सारी दौलत फीकी है। यह तस्वीर 21 मार्च को लंदन के साइंस म्यूजियम में न्यू अदाणी ग्रीन एनर्जी गैलरी में ली गई थी।
हाल ही में एक कार्यक्रम में गौतम अदाणी ने कहा था कि अपनी पोतियों के साथ समय बिताना उनके लिए बहुत राहत भरा क्षण होता है।
अदाणी ने कहा, “मुझे अपनी पोतियों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। इससे सारा तनाव दूर हो जाता है। मेरी केवल दो दुनिया है, काम और परिवार। मेरे लिए परिवार ताकत का एक बड़ा स्रोत है।”