Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Gcpl कर सकती है Raymond के Fmcg कारोबार का अधिग्रहण

नयी दिल्ली: दैनिक उपभोग वाले उत्पाद (एफएमसीजी) क्षेत्र से जुड़ी कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) विविध कारोबार से जुड़े समूह रेमंड के एफएमसीजी कारोबार का अधिग्रहण करने जा रही है। उद्योग जगत के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इस संभावित सौदे की जानकारी देते हुए कहा कि गोदरेज समूह की कंपनी जीसीपीएल को इस अधिग्रहण से अपना पोर्टफोलियो मजबूत करने में मदद मिलेगी और वह यौन स्वास्थ्य से जुड़े खंड में प्रवेश कर पाएगी। रेमंड के एफएमसीजी कारोबार रेमंड कंज्यूमर केयर में पार्क एवेन्यू और कामसूत्र जैसे मशहूर ब्रांड शामिल हैं।

हालांकि इस बारे में प्रतिक्रिया के लिए भेजे गए ईमेल का दोनों पक्षों में से किसी ने भी जवाब नहीं दिया। लेकिन सूत्रों ने कहा कि इस सौदे की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है। एफएमसीजी उद्योग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, रेमंड अपना एफएमसीजी कारोबार बेचने की कोशिश में पिछले कुछ वर्षों से लगी हुई थी। इस सिलसिले में उसकी चर्चा गुड ग्लैम ग्रुप के साथ भी हुई थी लेकिन वह सौदा अंजाम तक नहीं पहुंच पाया था। वहीं गोदरेज समूह की फर्म जीसीपीएल अपना विस्तार करने की कोशिश में लगी हुई है। उसने बीब्लंट का भी अधिग्रहण किया है।

Exit mobile version