Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ई-कॉमर्स मंचों पर छाया आम चुनाव, धूम मचा रहा राजनीतिक दलों का सामान

नई दिल्ली: भारत में आम चुनाव-2024 के करीब आते-आते राजनीतिक उत्साह ई-कॉमर्स क्षेत्र में भी व्याप्त हो गया है। ई-कॉमर्स मंचों पर विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित माल सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।

ये ऑनलाइन मंच चुनाव से संबंधित सभी उत्पाद जैसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कमल से लेकर पुरानी समुद्री घड़ियों पर आम आदमी पार्टी (आप) का चुनाव चिह्न् झाड़ और कांग्रेस के प्रसिद्ध दुपट्टे आदि पेश करते हैं। बस, किसी ई-कॉमर्स वैबसाइट पर किसी भी राजनीतिक दल का नाम दर्ज करें और झंडे से लेकर पेंडैंट (गले में पहना जाने वाला) और पेन तक विविध प्रकार के सामान पेज पर आ जाएंगे।

एक ई-कॉमर्स मंच की एक प्रतिनिधि ने कहा कि यह प्रवृत्ति शुरू में 2019 के चुनावों के दौरान उभरी जब ई-कॉमर्स मंच प्रचार माल और सहायक उपकरण के लिए पसंदीदा गंतव्य बन गए। उन्होंने कहा, जब सब कुछ ऑनलाइन बेचा जाता है, तो यह क्यों नहीं। और विक्रेता ही इसे हमारे मंच पर डालते हैं और ई-कॉमर्स वैबसाइटों को बस यह जांचना है कि यह नियमों का पालन करता है कि नहीं। विशेष रूप से कुछ राजनीतिक दलों ने स्वयं अपनी-अपनी वैबसाइटों पर ऐसे माल बेचने में सक्रियता दिखाई है।

Exit mobile version