Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रूसी कंपनी रॉसनेफ्ट की दो अनुषंगियों पर जर्मनी बनाए रखेगा नियंत्रण

 र्बिलन: जर्मनी की सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह रूस की पेट्रोलियम कंपनी रॉसनेफ्ट की दो अनुषंगी इकाइयों को अगले छह महीने तक जर्मनी के अधिकारियों के नियंत्रण में रखेगी। जर्मनी की सरकार ने एक साल पहले रॉसनेफ्ट डॉयचलैंड जीएमबीएच और रॉसनेफ्ट रिफाइंनिंग एंड मार्केंटिंग जीएमबीएच को जर्मनी की संघीय नेटवर्क एजेंसी के प्रशासन के तहत लाने की घोषणा की थी।
इस साल मार्च में जर्मनी की एक संघीय अदालत ने इस कदम पर रॉसनेफ्ट की आपत्तियों को खारिज करने के साथ ही इस निर्णय को बरकरार रखा था। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह ‘‘ऊर्जा आपूर्ति सुरक्षित बनाने रखने के लिए’’ ट्रस्टीशिप प्रावधान को 10 मार्च 2024 तक फिर से बढ़ा रहा है।
जर्मनी का ‘ट्रस्टीशिप’ प्रावधान अधिकारियों को रूस के स्वामित्व वाली तीन रिफाइनरियों का नियंत्रण प्रदान करता है। जर्मनी की तेल शोधन क्षमता में रॉसनेफ्ट की हिस्सेदारी करीब 12 प्रतिशत है।
Exit mobile version