Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बिना B.Tech के पाएं IT में नौकरी, मिलेगी लाखों रुपए की सैलरी…जाने कैसे

 

नई दिल्ली: लोग लगातार खोजते हैं कि बिना बीटेक के IT में नौकरी कैसे पाएं। कोडिंग और सॉफ्टवेयर बनाना सीखकर आप सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकते हैं। हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बताने जा रहे हैं। वेब डेवलपर भी बिना इंजीनियरिंग के बना जा सकता है।

पाइथन, R जैसी लैंग्वेज और डाटा साइंस के टूल्स सीखकर आप डाटा साइंटिस्ट बन सकते हैं।डाटा साइंटिस्ट लाखों करोड़ों में कमाते हैं। CompTIA Network+, CCNA जैसे कोर्स से आप नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर बन सकते हैं। वहीं CompTIA A+ जैसे कोर्स की मदद से आप आईटी सपोर्ट में जॉब पा सकते हैं। HTML, CSS, जावा स्क्रिप्ट एवं अन्य टेक्नोलॉजी सीखकर आप इसमें जॉब पा सकते हैं।

Exit mobile version