Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

GMDC ओडिशा में 2 कोयला खदानें स्थापित करने की संभावनाएं रही है तलाश

 

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गुजरात खनिज विकास निगम (जीएमडीसी) ने बुधवार को कहा कि वह ओडिशा में दो कोयला खदान स्थापित करने की संभावनाएं तलाश रही है। जीएमडीसी अग्रणी खनन कंपनियों में से एक है और इसकी देश में पांच लिग्नाइट खदान हैं।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ओडिशा के भुवनेश्वर में निदेशक मंडल की बैठक में ‘‘ ओडिशा में दो नई कोयला खदानें स्थापित करने की योजना, मौजूदा तथा नए खंड में अन्य अवसरों तथा क्षमताओं के अलावा रणनीतिक रूप से महत्वूपर्ण कोयले पर चर्चा की गई।

प्रबंध निदेशक रूपवंत सिंह ने इस मौके पर जीएमडीसी के वर्तमान तथा भविष्य के प्रयासों में कोयले की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए लिग्नाइट और कोयले में कंपनी की विशेषज्ञता तथा विविधीकरण के प्रति इसके समर्पण पर जोर दिया।

Exit mobile version