Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Gold Price Today: पहली बार रिकॉर्ड तोड़कर सोना पहुंचा 60 हजार के पार, लोगों ने कम की गहनों की खरीदारी

Gold Price Today: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है. अमेरिका और यूरोप के बैकिंग संकट ने दुनिया भर के मार्केट को झकझोर दिया है. इस वजह से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला और ये अब तक सबसे रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है।

अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट के चलते दुनिया भर के शेयरों मार्केट (Share Market) में गिरावट आई है. इस वजह से भारतीय बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price) में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 1,400 रुपये महंगा होकर 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वित्तीय संकट (Financial Crisis) की स्थिति में लोगों, खासतौर पर भारतीय निवेश के लिए सोने (Gold) को बेहद पसंदीदा विकल्प मानते हैं। पिछले 17 साल में सोने की कीमतों में छह गुना बढ़ोतरी हुई है।

Exit mobile version