लुधियाना: सोने-चांदी की कीमतों में फैस्टिवल सीजन दौरान सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिली। फैस्टिवल सीजन निकलने के बाद से दोनों धातुओं की कीमतें लगातार टूट रही है। सोने (24 कैरेट) की कीमतें अब तक 4 हजार रुपए तोला (प्रति 10 ग्राम) तक टूट चुकी है। चांदी की कीमतों में 10 हजार रुपए किलो तक गिरावट दर्ज की गई है।
मंगलवार ही सोने की कीमत 1500 रुपए तोला तक टूटी, जबकि चांदी की कीमत 3 हजार रुपए किलो नेगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई। जानकारों का मानना है कि दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में एकदम से गिरावट आना बाजार के लिए नकारात्मक बिंदु है। पिछले दिनों बाजार में लगातार तेजी के चलते ग्राहक लगातार खरीदारी कर रहा था, किन्तु कीमतें गिरने के बाद से ग्राहक बाजार से दूर होने लगा है।
ग्राहक कीमतें स्थिर व और गिरावट होने का इंतजार कर रहा है। लुधियाना ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान आनंद सीकरी ने बताया कि पिछले समय के दौरान सोने-चांदी की कीमतों में जरूरत से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई। अब फैस्टिवल सीजन निकलने के बाद दोनों धातुओं की कीमतें सामान्य स्तर पर आना आम बात है। माना जा रहा है कि सोने-चांदी की कीमतों में आगे और गिरावट आ सकती है।