Gold price: सोने की कीमतों ने सोमवार को एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया। बाजार बंद होने तक सोने (24 कैरेट) की कीमत 84,700 रुपए तोला (प्रति 10 ग्राम) तक पहुंच गई। नववर्ष से लेकर अब तक सोने की कीमत लगभग 7 हजार रुपए तोला बढ़ चुकी है। नववर्ष 2025 के पहले दिन सोने की कीमत (Gold price) 77800 रुपए तोला थी, वहीं पिछले एक वर्ष में सोने की कीमत लगभग 20 हजार रुपए तोला बढ़ी है। जानकारों के अनुसार 2025 में सोना 1 लाख रुपए तोला का आंकड़ा छू लेगा।
आगे भी जारी रहेगा वृद्धि का दौर: सीकरी
लुधियाना ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान आनंद सीकरी ने बताया कि बजट में केंद्र सरकार ने यू.एस.ए. के दबाव में कई ऐसे फैसले लिए है, जिससे आयात को बढ़ावा मिलेगा और घरेलू मैन्यूफैर्स को नुक्सान होगा। इसके चलते निवेशकों का स्टॉक मार्किट पर विश्वास कम हुआ है। सोने में निवेश बढ़ता है, तो कीमतें बढ़ना भी स्वभाविक है। मौजूदा समय में वेडिंग सीजन चल रहा है। इस वजह से भी मांग अधिक होने के चलते कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
बीसीडी में बढ़ी कटौती कर की गई थी कीमतें कम करने की कोशिश
केंद्र सरकार ने आम बजट 2024 में सोने के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (बी.सी.डी.) 15 से घटाकर 6 फीसदी कर दी थी। सरकार ने बी.सी.डी. में 9 फीसदी की कटौती कर सोने की कीमतें नियंत्रित करने का बड़ा प्रयास किया था, किंतु यह प्रयास पूरी तरह से विफल हो गया। बी.सी.डी. कम होने के बाद से अब तक सोने की कीमत में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है। जानकारों का कहना है कि अगर बी.सी.डी. कम न होती, तो सोने की कीमत अब तक 1 लाख रुपए तोला का आंकड़ा छू चुकी होती।