Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Gold-Silver Rates: खरीदने जा रहें है गहनें, तो पहले जान लें क्या है मार्किट में सोना और चांदी के भाव

इंदौर : सप्ताहांत सोना तथा चांदी में मजबूती दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 150 तथा चांदी 500 रुपये महंगी बिकी। कारोबार की शुरुआत में सोना 71900 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 72050 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 87500 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 88000 रुपये बिकी। कामकाज में सोना ऊंचे में 72700 नीचे में 71800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 89000 तथा नीचे 87400 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2331 डॉलर तथा चांदी 2953 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

Exit mobile version