Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सोने में 733 रुपये की तेजी, चांदी में 1,012 रुपये का उछाल

नयी दिल्ली: नौ जनवरी (भाषा) वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव सोमवार को 733 रुपये की छलांग लगाते हुए 56,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 55,647 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,012 रुपये के उछाल के साथ 69,834 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो पहले 68,822 रुपये प्रति किलो थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक वेिषक ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से एशियाई कारोबार के घंटों में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी रही। सोने में तेजी का यह रुख कारोबार में कायम रहने की उम्मीद है।’’ विदेशी बाजारों में सोना लाभ के साथ 1,875 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी तेजी के साथ 23.92 डॉलर प्रति औंस पर रही। वेिषक ने कहा, ‘‘इस बीच सोने के लिए एक अच्छी खबर है कि चीन ने लगातार दूसरे महीने अपने सोने के भंडार में वृद्धि की सूचना दी है।’’ सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की मजबूती के साथ 82.37 (अनंतिम) पर बंद हुआ।

Exit mobile version