Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकार ने 9 Ethanol Blending परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी

नई दिल्ली: सरकार ने अपनी इथेनॉल ब्याज सबवेंशन योजना के तहत नौ और इथेनॉल परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं से लगभग 35 करोड़ लीटर की अतिरिक्त क्षमता बढ़ने की उम्मीद है। इन नौ परियोजनाओं में से पांच परियोजनाएं अनाज आधारित हैं और तीन परियोजनाएं गुड़ आधारित हैं और एक परियोजना दोहरे फीड स्टॉक पर आधारित है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इन परियोजनाओं में लगभग 1,034 करोड़ रुपये का निवेश लाने की क्षमता है और इससे संबंधित स्थानों में रोजगार के सैकड़ों अवसर पैदा होंगे। 22 अप्रैल, 2022 से इथेनॉल ब्याज सबवेंशन योजना की नई विंडो के तहत, लगभग 1,481 करोड़ लीटर की अनुमानित क्षमता वाली 299 परियोजनाओं को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है।

Exit mobile version