Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकार चांदी के लिए ‘हॉलमार्किंग’ अनिवार्य करने पर विचार कर रही है: Prahlad Joshi

नई दिल्ली: खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोमवार को कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो को उपभोक्ताओं की मांग के बाद चांदी तथा चांदी के सामान के लिए ‘हॉलमार्किंग’ अनिवार्य करने पर विचार करना चाहिए। जोशी ने 78वें बीआईएस स्थापना दिवस समारोह में कहा,‘‘चांदी की ‘हॉलमार्किंग’ के लिए उपभोक्ताओं की ओर से मांग है। आप (बीआईएस) इस पर विचार-विमर्श कर निर्णय ले सकते हैं।

सरकार ने वर्तमान में केवल सोने के आभूषणों तथा अन्य सामान के लिए ‘हॉलमार्किंग’अनिवार्य की है, जिसका उद्देशय़ उपभोक्ता हितों की रक्षा करना तथा उत्पाद की प्रामाणिकता सुनिश्चित करना है। मौजूदा ‘हॉलमार्किंग’ प्रणाली में छह-अंकीय ‘अल्फ़ान्यूमेरिक कोड’ शामिल है, जो सोने की शुद्धता को प्रमाणित करता है। चांदी की ‘‘हॉलमार्किंग’ से भारत में बहुमूल्य धातुओं के गुणवत्ता नियंत्रण उपायों को बल मिलेगा।

Exit mobile version