Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सरकार ने Drone से कीटनाशकों के छिड़काव के लिए फसल-विशिष्ट ‘SOP’ जारी किया

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को ड्रोन के जरिये कीटनाशकों के छिड़काव के लिए फसल-विशिष्ट मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि मंत्री ने ‘‘मोटे अनाज के उत्पादन, प्रसंस्करण और मूल्यवर्धन के लिए मशीनरी’’ नामक एक पुस्तिका भी जारी की। तोमर ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक को स्वीकार किया गया है।

कृषि की लागत कम करने और कीटनाशकों के दुष्प्रभावों से बचने में किसानों को ड्रोन से व्यापक लाभ मिलेगा।’’ उन्होंने कहा कि पिछली बार जब टिड्डियों का प्रकोप हुआ था, उस समय ड्रोन के इस्तेमाल की जरूरत महसूस हुई थी। तब से केंद्र सरकार के पूर्ण सहयोग से ड्रोन तकनीक हमारे पास उपलब्ध है। किसानों के लिए ड्रोन को सुलभ बनाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) को और अधिक कुशल बनाने की आवश्यकता है।

मंत्री ने आगे कहा कि स्रातक/स्रातकोत्तर कृषि छात्रों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता है ताकि वे रोजगार प्राप्त कर सकें और उन्हें अपनी जमीन पर खेती करने में सक्षम बना सकें। उन्होंने कहा, ‘‘ड्रोन का लाभ आम आदमी तक पहुंचे इसके लिए योजना बनाई जानी चाहिए।’’ इस अवसर पर कृषि सचिव मनोज आहूजा, आईसीएआर के महानिदेशक हिमांशु पाठक और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version