Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jio 5G के कस्टमर बेस में हुई शानदार वृद्धि, नेटवर्क से जुड़े नौ करोड़ से अधिक ग्राहक

नयी दिल्ली: रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से नौ करोड़ से ज्यादा ग्राहक जुड़ गए हैं। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसके कुल ग्राहकों की संख्या 47 करोड़ को पार कर गई है।

रिलायंस जियो ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) के नतीजे जारी करते हुए कहा कि जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 31.5 प्रतिशत बढक़र 38.1 अरब जीबी हो गई है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘देश भर में उपलब्ध रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ने वाले ग्राहकों की संख्या करोड़ से अधिक हो गयी है।’’ रिलायंस जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करीब एक चौथाई जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर आ गया है। इस हिसाब से नौ अरब जीबी से अधिक का ‘डेटा ट्रैफिक लोड’ अब जियो का 5जी नेटवर्क संभाल रहा है।

कंपनी ने बताया कि रिलायंस जियो पर बात करने का समय भी बढक़र 1.37 लाख करोड़ मिनट हो गया है। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, ह्लजियो ने दुनिया का सबसे तेजी से 5जी का क्रियान्वयन पूरा कर लिया है और अब यह पूरे भारत में उपलब्ध है…अगली पीढ़ी के नेटवर्क, डिजिटल प्रौद्योगिकियों और सभी ग्राहक समूहों के लिए विशेष रूप से निर्मित उत्पादों में जियो का निवेश आने वाले वर्षों में स्थायी वृद्धि सुनिश्चित करेगा।” रिलायंस की दूरसंचार एवं डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 11.6 प्रतिशत बढक़र 5,445 करोड़ रुपये रहा।

Exit mobile version