Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Hacker ने किया दावा, 40 करोड़ Twitter यूजर्स का डाटा किया चोरी

नई दिल्लीः एक हैकर ने करीब 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स का डेटा चुराकर उसे डार्क वेब पर बेचने का दावा किया है। इजराइली साइबर इंटेलिजेंस फर्म, हडसन रॉक के अनुसार, डेटाबेस में हाई प्रोफाइल यूजर्स के ई-मेल और फोन नंबर समेत महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। हडसन रॉक ने ट्विटर पर पोस्ट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें हैकर ने डेटा लीक होने की जानकारी साझा की है। चुराए गए डेटा में डब्ल्यूएचओ, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रलय, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और अमेरिकी सिंगर चार्ली पुथ समेत अन्य के बारे में जानकारी शामिल है।

हैकर ने अपने पोस्ट में लिखा है, मैं 400 मिलियन से ज्यादा यूनिक ट्विटर यूजर्स का डेटा बेच रहा हूं, यह डेटा पूरी तरह से प्राइवेट है। रिपोर्ट के मुताबिक, डेटा चोरी करने का दावा करने वाले हैकर ने ट्विटर को एक डील की पेशकश की है। हैकर ने कहा, कि ट्विटर या एलन मस्क अगर इस पोस्ट को पढ़ रहे हो तो आपको पहले ही 54 मिलियन से अधिक यूजर्स के डाटा लीक होने पर जीडीपीआर के जुर्माने का रिस्क है। अब 400 मिलियन यूजर्स के डाटा लीक होने पर जुर्माने के बारे में सोचें।

इसमें कहा गया है, फेसबुक की तरह सीडीपीआर उल्लंघन के जुर्माने में 2.76 मिलियन डॉलर का भुगतान करने से बचने का आपका सबसे अच्छा विकल्प इस डेटा को विशेष रूप से खरीदना है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी बिचौलिए से निपटने के लिए तैयार हैं। उसने आगे कहा, कि मैं इस थ्रेड को डिलीट कर दूंगा और इस जानकारी को दोबारा नहीं बेचूंगा।

Exit mobile version