विज्ञापन

Hardik Pandya बने टाको बॅल के Brand Ambassador

नई दिल्ली: प्रमुख मैक्सिकन रेस्टोरेंट ब्रांड टाको बॅल ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को भारत में अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि हार्दिक के पहले अभियान के तहत वह महीने भर चलने वाले चैलेंज के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स के साथ टाको बॅल की साझेदारी को प्रमोशन करते.

नई दिल्ली: प्रमुख मैक्सिकन रेस्टोरेंट ब्रांड टाको बॅल ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को भारत में अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि हार्दिक के पहले अभियान के तहत वह महीने भर चलने वाले चैलेंज के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स के साथ टाको बॅल की साझेदारी को प्रमोशन करते हुए दिखेंगे। इस मुकाबले में लोगों को हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने और लोगों को इससे जोड़ने के लिए ब्रांड कई डिजिटल कार्यक्रमों के साथ लाइव होगा जिनमें हार्दिक भी शामिल होंगे। टाको बॅल और माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स के बीच साझेदारी का यह तीसरा वर्ष है और यह अभियान आज से 30 अप्रैल तक चलेगा।

Latest News