Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

HDFC का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढक़र हुआ 7,078 करोड़ रुपये

मुंबई: आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.74 प्रतिशत बढक़र 7,077.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एकल आधार पर, कंपनी का शुद्ध लाभ बीती तिमाही में बढक़र 3,690.80 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 3,260.69 करोड़ रुपये का एकल लाभ कमाया था। एचडीएफसी लिमिटेड वाइस चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केकी मिश्रा ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दरों में बढ़ोतरी से कंपनी का लाभ कुछ कम रहा है। कंपनी अपनी अनुषंगी एचडीएफसी बैंक के साथ विलय कर रही है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की मूल शुद्ध ब्याज आय 13 प्रतिशत बढक़र 4,840 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Exit mobile version