Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचल प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार करने में हर संभव मदद देगी: मुख्यमंत्री सुक्खू

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने शुक्रवार को राज्य दुग्ध उत्पादक संघ को बाजार की जरूरत के अनुसार उत्पाद बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार करने में हर संभव सहायता प्रदान करेगी।उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले के डगवार में लगभग 226 करोड़ रुपये की लागत से एक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र प्रस्तावित है और वहां विभिन्न दूध उत्पादों का उत्पादन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य संयंत्रों में भी आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किसानों से गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर खरीदने का वादा किया था, जिसके लिए मिल्कफेड संयंत्र को आधुनिक बनाया जा रहा है।त्योहारी मौसम से पहले सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश राज्य दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (मिल्कफेड) के नए उत्पाद बाजार में पेश किए।

Exit mobile version