Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Hindustan Unilever का Q4 का शुद्ध लाभ 12.74 प्रतिशत बढ़कर 2,601 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली: रोजमर्रा के इस्तेमाल का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी यूनिलीवर का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2023 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 12.74 प्रतिशत बढक़र 2,601 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,307 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी बिक्री आय 10.83 प्रतिशत बढक़र 14,926 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,468 करोड़ रुपये थी।

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में हिंदुस्तान यूनिलीवर का कुल खर्च बढक़र 11,961 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,782 करोड़ रुपये था। मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 15,375 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में हिंदुस्तान यूनिलीवर की परिचालन आय 15.49 प्रतिशत बढक़र 59,443 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 51,472 करोड़ रुपये थी। हिंदुस्तान यूनिलीवर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक अनिश्चितता के चुनौतीपूर्ण माहौल, जिंसों की ऊंची महंगाई और बाजारों में सुस्ती के बीच हमने एक और साल मजबूत और जुझारू प्रदर्शन किया है।’’

Exit mobile version