Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Honda SP 160 : आधुनिक राइडर्स के लिए लॉन्च, युवा और टेक-सेवी ग्राहकों के लिए डिजाइन की गई बाइक

Honda-SP-160

Honda SP 160 : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने नई SP160 को लॉन्च किया, जो OBD2B मानकों के अनुरूप है। इसे विशेष रूप से आज के तकनीकी और स्टाइल-केंद्रित राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है। नई होंडा SP160 की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) ₹1,21,951 है।

आधुनिक तकनीक और आकर्षक डिजाइन

अपडेटेड SP160 में आधुनिक खूबियों और डिजाइन का अद्भुत संयोजन किया गया है। इसमें नया एलईडी हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एरोडायनामिक अंडरकाउल, और बोल्ड मफलर जैसी विशेषताएं शामिल हैं। यह बाइक दो वैरिएंट्स (सिंगल और डबल डिस्क) और चार आकर्षक रंगों—रेडिएंट रेड मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक—में उपलब्ध है।

प्रमुख तकनीकी विशेषताएं

SP160 अब 4.2 इंच के टीएफटी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसके जरिए राइडर्स को टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल व एसएमएस अलर्ट, और संगीत प्लेबैक जैसी सुविधाएं मिलती हैं। स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप-C पोर्ट भी दिया गया है।

शक्तिशाली इंजन और प्रदर्शन

यह बाइक 162.71cc के फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो 7500 RPM पर 9.7 kW की पावर और 5250 RPM पर 14.8 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह इंजन OBD2B मानकों का पालन करता है और उत्कृष्ट परफॉर्मेंस देता है।

ग्राहकों के लिए नया अनुभव

होंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने बताया, “नई SP160 ग्राहकों के ड्राइविंग अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए तैयार है। यह OBD2B अनुपालक होने के साथ आधुनिक फीचर्स और उन्नत तकनीक से लैस है।” सेल्स और मार्केटिंग डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा, “यह बाइक युवा, महत्वाकांक्षी और स्टाइलिश राइडर्स की जरूरतों को पूरा करेगी। SP160 160cc के प्रीमियम सेगमेंट में नए मानक स्थापित करेगी।”

Exit mobile version