विज्ञापन

12वीं में बिना बायोलॉजी के कैसे बनें डॉक्टर, इस Exam से करें करियर की शुरुआत

  नई दिल्ली: भारत में MBBS करने के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी Frmi है। नीट परीक्षा यूजी और पीजी स्तर पर होती है। मैथ से 12वीं करने के बाद उसी स्तर की बायोलॉजी परीक्षा दे सकते हैं। स्टूडेंट्स को यह परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करनी होगी। एनएमसी ने नीट यूजी.

 

नई दिल्ली: भारत में MBBS करने के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी Frmi है। नीट परीक्षा यूजी और पीजी स्तर पर होती है। मैथ से 12वीं करने के बाद उसी स्तर की बायोलॉजी परीक्षा दे सकते हैं। स्टूडेंट्स को यह परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करनी होगी।

एनएमसी ने नीट यूजी 2024 के नियमों में बदलाव किया है। इन छात्रों को एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट इश्यू किया जाएगा। ये स्टूडेंट्स विदेश से एमबीबीएस करने के भी योग्य माने जाएंगे। ओपन स्कूल/प्राइवेट तौर पर परीक्षा देने वाले छात्र भी नीट दे सकेंगे।

Latest News