HP ने लाँच किए नए ड्रैगनफ्लाई G4 Laptop, जानिए जबरदस्त फीचर्स

नई दिल्लीः एचपी ने आज एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप पेश किए हैं जिन्हें हाइब्रिड कार्य वातावरण में प्रीमियम यूज़र अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक किलोग्राम से कम वजन वाले नए ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप की शुरूआती कीमत 2.20 लाख रुपए है। एचपी इंडिया में वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने इसे.

नई दिल्लीः एचपी ने आज एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप पेश किए हैं जिन्हें हाइब्रिड कार्य वातावरण में प्रीमियम यूज़र अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक किलोग्राम से कम वजन वाले नए ड्रैगनफ्लाई लैपटॉप की शुरूआती कीमत 2.20 लाख रुपए है। एचपी इंडिया में वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने इसे लाँच करते हुये कहा,‘‘भारत में हाइब्रिड कार्यशैली वास्तविकता बन गई है। इस क्षेत्र में अंतर को भरने के अवसरों को पहचानते हुए एचपी हाइब्रिड वर्क सॉल्यूशंस की रेंज के माध्यम से कहीं से भी, कभी भी बिना किसी बाधा के काम करने के लिए भारत के बाजार में विकास और इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है।

एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 पेश करने के साथ हम सावधानीपूर्वक डिजाइन किए गए अनुभवों के माध्यम से सुगम और उत्पादक हाइब्रिड कार्य वातावरण बनाने में बिज़नेस लीडरों को सशक्त बनाने की उम्मीद करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि 13वीं जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं। एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 भरोसेमंद और हाई-परफॉर्मेंस वाले बिज़नेस लैपटॉप के लिए नया मानक स्थापित करते हुए उत्पादकता, सहयोग, सुरक्षा तथा स्थिरता को प्राथमिकता देता है। हल्का और टिकाऊ, एचपी ड्रैगनफ्लाई 1 किलोग्राम से कम वजन में आता है, जिसमें 90 प्रतिशत रिसाइक्ल्ड मैग्नीशियम, डीवीडी में 50 प्रतिशत प्लाटिक कैप और स्पीकर में 5 प्रतिशत समुद्र से निकाले गए प्लास्टिक लगे हैं।

इसमें पांच एमपी का कैमरा है और यह ऐसा पहला लैपटॉप है जिसमें दो कैमरों का एक साथ उपयोग और सबसे एडवांस्ड प्रजेंस डिटेक्शन को सपोर्ट रकता है। एचपी के एआई-आधारित नॉइज रिडक्शन के साथ उन्नत कॉन्फ्रेंस कॉल का अनुभव मिलता है, जो बैकग्राउंड नॉइज को फिल्टर करता है। एचपी डायनामिक वॉयस लेवलिंग से लैस, लैपटॉप 3-मीटर के रेंज में स्पष्ट आवाज के लिए ऑटोमैटिकली माइक्रोफोन को अनुकूलित करता है। एचपी वुल्फ सिक्योरिटी द्वारा सिक्योर लैपटॉप कहीं से भी सुरक्षित कार्य अनुभव सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि ड्रैगनफ्लाई जी4 की कीमत 2,20,000 रुपये से शुरू है और यह एचपी ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा एचपी वल्र्ड स्टोरों पर उपलब्ध है।

- विज्ञापन -

Latest News