नयी दिल्ली: निजी क्षेत्र की वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने जनरल मोटर्स इंडिया के तालेगांव कारखाने के अधिग्रहण को लेकर संपत्ति खरीद समझौता किया है।कंपनी ने इस साल मार्च में जनरल मोटर्स इंडिया (जीएमआई) तालेगांव विनिर्माण संयंत्र में भूमि, भवन और कुछ विनिर्माण उपकरण हासिल करने को लेकर शुरुआती समझौता किया था। कंपनी ने कहा कि वह 2025 में कारखाने में विनिर्माण कार्य शुरू करने की योजना बना रही है।
हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सु किम ने बयान में कहा ने कहा, ‘‘हमारी महाराष्ट्र के तालेगांव में ‘मेड-इन-इंडिया’ कारों के लिये एक अत्याधुनिक कारखाना बनाने की योजना है। हमारा विनिर्माण कार्य 2025 में महाराष्ट्र के तालेगांव में शुरू होने वाला है।’’ उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने क्षमता विस्तार और इलेक्ट्रिक वाहन परिवेश स्थापित करने के लिये 20,000 करोड़ रुपये के निवेश को लेकर समझौता ज्ञपन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये थे।
कंपनी का श्रीपेरम्बदुर (चेन्नई) और तालेगांव कारखानों के साथ सालाना 10 लाख इकाई की उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्षय़ है।
जनरल मोटर्स इंडिया के तालेगांव कारखाने की मौजूदा उत्पादन क्षमता 1.3 लाख इकाई सालाना है। कंपनी ने कहा, ‘‘समझौता पूरा होने के बाद हुंदै का बाजार में रणनीतिक लक्षय़ हासिल करने के लिये सालाना उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना है।’’ हुंदै मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘एचएमआईएल ने इस वर्ष की पहली छमाही में अपनी उत्पादन क्षमता 7.5 लाख इकाई से बढ़ाकर 8.2 लाख इकाई कर ली है। तालेगांव संयंत्र की क्षमता वृद्धि एचएमआईएल के लिये प्रति वर्ष लगभग 10 लाख इकाई उत्पादन का लक्षय़ हासिल करने का आधार तैयार करेगी।’’