Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ICICI Bank का जून तिमाही का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढक़र 11,696 करोड़ रुपये पर रहा 

मुंबई: आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 9.96 प्रतिशत बढक़र 11,695.84 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10,636.12 करोड़ रुपये रहा था। देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने शेयर बाजार को शनिवार को दी सूचना में कहा कि उसका शुद्ध लाभ एकल आधार पर जून तिमाही में 14.62 प्रतिशत वृद्धि के साथ 11,059 करोड़ रुपये रहा,जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,648.2 करोड़ रुपये था।

बैंक की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढक़र 45,998 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 38,763 करोड़ रुपये थी। बैंक का खर्च जून तिमाही में बढक़र 29,973 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 24,624 करोड़ रुपये था। आईसीआईसीआई बैंक का कुल प्रावधान जून तिमाही में 1,332.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1,292.44 करोड़ रुपये था। हालांकि पिछले वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च, 2024) तिमाही में यह 718.49 करोड़ रुपये था। जून तिमाही की समाप्ति पर सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात 2.36 प्रतिशत पर स्थिर था।

Exit mobile version