वॉशिंगटन : हमेशा चर्चा में रहने वाले टेस्ला कंपनी और एक्स के मालिक एलन मस्क एक बार भी सुर्ख़ियों में हैं। उनके एक ट्वीट ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। एलन मस्क ने विकिपीडिया को कहा कि अगर वह आना नाम बदल ले तो वह उसे एक बिलियन डॉलर देंगे। बीते रविवार को उन्होंने अपने एक पुराने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि अगर विकिपीडिया अपना नाम बदलकर डिकिपीडिया कर ले तो वह उन्हें एक बिलियन डॉलर देंगे।
इस शख्स को हर महीने 25 साल तक मिलेंगे 5.6 लाख रुपये, ऐसा क्या किया? जो बदल गई किस्मत
मस्क ने एक पुराने ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था, जिसपर लिखा था कि विकिपीडिया बिक्री के लिए नहीं है। वहीं एक पत्रकार ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया जाहिर की। पत्रकार ने विकिपीडिया से कहा कि एलन मस्क का ऑफर स्वीकार कर लो और पैसे लेने के बाद दोबारा अपना नाम बदल सकते हैं। तो एलन मस्क ने कहा कि नया नाम कम से कम 1 साल तक रखना होगा। एलन मस्क के इस ट्वीट को 1 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
I will give them a billion dollars if they change their name to Dickipedia https://t.co/wxoHQdRICy
— Elon Musk (@elonmusk) October 22, 2023