Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आप भी बनवाने जा रहें है गहनें तो जान लीजिये सोना सस्ता है या मंहगा

 

नई दिल्ली: जैसे की आप जानतें है, इस साल का त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में बाजार को उम्मीद है कि इस साल त्योहारी सीजन में सोने की जमकर खरीदारी देखने को मिल सकती है। हालांकि कुछ हालिया फैक्टर उम्मीदों को कमजोर भी कर रहे हैं: त्योहारी सीजन का खुमार पूरे देश में सिर पर चढ़ने लगा है. अगले सप्ताह नवरात्रि का त्योहार है. उसके कुछ ही दिनों बाद धनतेरस से लेकर दीपावली जैसे त्योहार पड़ने वाले हैं।

त्योहारों के पावन मौकों पर सोना खरीदना शुभ माना जाता रहा है। वहीं भारत में धनतेरस और अक्षय तृतीया जैसे त्योहार तो सोना-चांदी आदि की खरीदारी के लिए जाने जाते हैं। अभी देश में सोने की कीमतें 7 महीने के निचले स्तर पर हैं, जो आगामी त्योहारी महीनों में इसकी डिमांड बढ़ा सकती हैं।

बुलियन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि ज्वेलरी की दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही पहले ही बढ़ चुकी है। इस बार मांग पिछले साल के त्योहारी महीनों की तुलना में 10-15 फीसदी ज्यादा रह सकती है।इससे भी अक्टूबर से दिसंबर के तीन महीनों के दौरान सोने की मांग जोर पकड़ने के अनुमान हैं। आपको बता दें कि भारत गोल्ड के मामले में दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है।

Exit mobile version