Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अगर आप भी माइक्रोवेव ओवन खरीदने की सोच रहें …तो यह Deal है बहुत फायदेमंद

 

नई दिल्ली: Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत इस साल प्राइम मेंबर्स के लिए 7 अक्टूबर को हुई थी। जिसके बाद 8 अक्टूबर को इसे सभी के लिए शुरू किया गया था। इस सेल में ग्राहकों को अलग-अलग कैटेगरी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। जिसका लाभ दुनिया भर के लग उठा रहें है। अगर आप भी घर के लिए माइक्रोवेव ओवन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये अच्छा समय हो सकता है। हम यहां आपको कुछ बेस्ट डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं:

Samsung 21L, Convection Microwave Oven: ट्रिपल डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के साथ आने वाले इस ओवन को ग्राहक अभी सेल में 12,990 रुपये की जगह 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ओवन पर भी ग्राहकों को 10 साल की वारंटी मिलेगी।

IFB 24 L Solo Microwave Oven: अमेजन पर फिलहाल इस ओवन की बिक्री 8,790 रुपये की जगह 6,490 रुपये में की जा रही है। ये मॉडल 69 इंडियन और कॉन्टिनेंटल ऑटो कुक रेसिपी के साथ आता है. इसे आप त्योहारों में किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं।

LG 20 L Solo Microwave Oven: 20L कैपेसिटी वाले इस माइक्रोवेव ओवन को ग्राहक अभी सेल में 8,199 रुपये की जगह 6,190 रुपये में खरीद सकते हैं। इस प्रोडक्ट पर ग्राहकों को एक साल की वारंटी मिलेगी।

Panasonic 20L Solo Microwave Oven: अमेजन की सेल में फिलहाल इस ओवन को ग्राहक 6,790 रुपये की जगह 5,390 रुपये में खरीद सकते हैं। ये लिस्ट का सबसे सस्ता ओवन है।

 

 

Exit mobile version