नई दिल्ली: जैसे कि आप जानतें है पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव आसमान छू रहे थे। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी के सफ़रा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 300 रपये की गिरावट के साथ 63,200 रपये प्रति 10 ग्राम रही। इसके साथ सोने का भाव उच्चतम स्तर से नीचे आया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र के अंत में सोने की कीमत 63,500 रपये प्रति 10 ग्राम रही थी।
हालांकि, चांदी की कीमत 200 रपये बढ़कर 79,200 रपये प्रति किलोग्राम हो गईं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के बीच कमजोर खुदरा मांग के कारण दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 300 रपये की गिरावट के साथ 63,200 रपये प्रति 10 ग्राम रही।