Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अनचाही कॉल और SMS से हैं परेशान, तो मार्च 2024 तक सभी एंड्रॉयड फोन पर काम करेगा डीएनडी ऐप

 

नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई (TRAI) के ऐप टू नॉट डिस्टर्ब (DND) के बारे में तो आप जानते ही होंगे। इस ऐप को अनजान और परेशान करने वाले कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने के लिए तैयार किया गया था। ट्रूकॉलर द्वारा हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में ट्राई सचिव वी रघुनंदन ने कहा कि टेलीकॉम रेगुलेटर उपभोक्ताओं के सामने आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए डीएनडी ऐप में मौजूद तकनीकी खामियों को दुरूस्त करने में जुटा हुआ है।

रघुनंदन ने कहा, ‘हमने एक एजेंसी को अपने साथ जोड़ा है जो इस ऐप की खामियां दूर कर रही है। कुछ एंड्रॉयड डिवाइस के साथ समस्याएं थीं जिन्हें काफी हद तक दूर कर लिया गया है. हम मार्च 2024 तक इस ऐप को सभी एंड्रॉयड फोन के अनुकूल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि ट्राई सचिव ने कहा कि ऐप ने 2016 में लॉन्च होने के बाद से स्पैम कॉल और एसएमएस की संख्या को कम करने में मदद की है।

# एंड्रॉयड फोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से TRAI DND 3.0 ऐप डाउनलोड करें।
# ऐप को इंस्टॉल करने के बाद ओटीपी के जरिए लॉग इन करें।
# एक बार लॉगिन होने के बाद डीएनडी ऐप आपके नंबर पर काम करना शुरू कर देगा।
# इसके बाद अनचाहे कॉल और मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे।
# ट्राई डीएनडी ऐप की मदद से आप किसी कॉल या किसी नंबर की शिकायत कर सकेंगे।

 

Exit mobile version