नई दिल्ली: आजकल के दौर में सब कुछ डिजिटल हो चूका है। ऐसे में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता है। आपको बता दें कि Amazon भारत में मौजूद सबसे पॉपुलर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इससे रोजाना हजारों लोग शॉपिंग करते हैं।ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से शॉपिंग करने की सबसे बड़ा फायदा ये रहता है कि घर बैठे हम प्रोडक्ट की डिलीवरी भी हो जाती है।
साथ ही अक्सर इनकी कीमतें भी ऑफलाइन मार्केट से कम रहती हैं। अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीदने पर कई और तरह के बेनिफिट्स भी ग्राहकों को मिलते हैं।अगर आप अमेजन से सबसे सस्ते शॉपिंग करना चाहतें है। तो हम आपको अमेजन के ऐप में ही मिलने वाले एक ऐसे फीचर के बारे में यहां बता रहे हैं, जिससे आप काफी बड़ी छूट का फायदा उठा सकेंगे:
ग्राहक बेहतरीन ऑफर्स के लिए बैक कर Today’s Deal पर भी जा सकते हैं। यहां आपको डेली की बेस्ट डील्स मिल जाएंगे। क्लीयरेंस स्टोर में ग्राहकों को फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और ऐसे ही कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत की छूट का फायदा मिल जाएगा। यहां अमेजन की ओर से कूपन भी ऑफर किए जाते हैं।