विज्ञापन

पैसे निवेश करना चाहतें है…तो इन 3 बैंकों में सबसे सुरक्षित रहेगा आपका धन, मिलेगा लाभ

देश के तीन बैंकों में पैसों का निवेश करना बहुत सुरक्षित है। आपको बता दें कि, आरबीआई ने सबसे सुरक्षित की सूची में रखा है।

नई दिल्ली: आजकल के दौर में पैसो की सेविंग्स बहुत ही जरुरी है।लेकिन कुछ लोग निवेश करने में डरतें है कि उनको कोई पैसों को लेकर जोखिम न उठाना पड़े। इसलिए आज हम देश के तीन बैंकों को आरबीआई ने सबसे सुरक्षित की सूची में रखा है।

इनमें से एक 1 सार्वजनिक और 2 निजी क्षेत्र के बैंक हैं। इस सूची में सबसे पहला नाम एसबीआई है। दूसरा सबसे सुरक्षित बैंक आईसीआईसीआई है। तीसरा सबसे सुरक्षित बैंक एचडीएफसी है। यह तीनों बैंक आरबीआई की D-SIB लिस्ट में है।

यानी यह डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इम्पोर्टेंट बैंक हैं। यह बैंक इतने जरूरी हैं कि इन पर संकट की स्थिति में सरकार मदद करने आ जाएगी। अगर इनमें से एक भी बैंक डूबता है तो देश की अर्थव्यवस्था पर संकट आ जाएगा।

Latest News