नई दिल्ली: आजकल के दौर में पैसो की सेविंग्स बहुत ही जरुरी है।लेकिन कुछ लोग निवेश करने में डरतें है कि उनको कोई पैसों को लेकर जोखिम न उठाना पड़े। इसलिए आज हम देश के तीन बैंकों को आरबीआई ने सबसे सुरक्षित की सूची में रखा है।
इनमें से एक 1 सार्वजनिक और 2 निजी क्षेत्र के बैंक हैं। इस सूची में सबसे पहला नाम एसबीआई है। दूसरा सबसे सुरक्षित बैंक आईसीआईसीआई है। तीसरा सबसे सुरक्षित बैंक एचडीएफसी है। यह तीनों बैंक आरबीआई की D-SIB लिस्ट में है।
यानी यह डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इम्पोर्टेंट बैंक हैं। यह बैंक इतने जरूरी हैं कि इन पर संकट की स्थिति में सरकार मदद करने आ जाएगी। अगर इनमें से एक भी बैंक डूबता है तो देश की अर्थव्यवस्था पर संकट आ जाएगा।