Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Illista ने लाँच की Smartwrist E सीरीज वियरेबल

 

नई दिल्ली: इलेक्ट्रानिक्स, होम अप्लायेंस, आईटी और मोबाइल एसेसरीज बनाने वाली कंपनी इलिस्टा ने जेन जेड को ध्यान में रखते हुये स्मार्टरिस्ट ई सीरीज वियरेबल लाँच करने की घोषणा की है। कंपनी ने यहां जारी बयाप में कहा कि नयी स्मार्टवॉच फिटनेस के प्रति लगाव रखने वालों को ध्यान में रख कर डिजाइन की गयी है।

जिसका कलर स्क्रीन हमेशा ऑन रहता है। इलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई 1 की कीमत 1799 रुपये, इलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई2 की कीमत 1799 रुपये और इलिस्टा स्मार्टरिस्ट ई 4 की कीमत 1299 रुपये है। ये स्मार्टवॉच कंपनी के रिटेल नेटवर्क और ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजन पर उपलब्ध है।

कंपनी ने कहा कि ये स्मार्टवॉच न:न सिर्फ हेल्थ के लिए बल्कि कई अन्य सुविधायें भी प्रदान करने में सक्षम है। इसमें स्मार्ट वॉयस असिस्ट, इन बिल्ट माइक्रोफोन, मौसम की जानकारी , संगीत नियंत्रण, स्टापवॉच, कॉल रिकार्डिंग आदि की सुविधायें दी गयी है।

 

Exit mobile version