Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

2 वर्षो में पैट्रोल व डीजल वाहनों के बराबर हो जाएगी ईवी की लागत : नितिन गडकरी

नई दिल्ली: देश में इलैक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का चलन आने वाले समय में बढ़ेगा। इस कारण अगले 2 वर्षों में ईवी की लागत पैट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर आ जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से सोमवार को यह बयान दिया गया। ऑटोमोटिव कंपोनैंट मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) की ओर से आयोजित किए इवैंट में केंद्रीय मंत्री की ओर से ऑटोमोबाइल को सड़क सुरक्षा को बढ़ाने में अधिक योगदान देने को कहा गया।

गडकरी ने कहा, ‘10 साल पहले जब मैंने इलैक्ट्रिक वाहनों को ऑटोमोबाइल कंपनियों से बढ़ाने को कहा था, उस समय बाजार में किसी ने मेरी बात को अधिक महत्व नहीं दिया था। अब वे लोग कह रहे हैं कि मौका हाथ से निकल गया है।’ उन्होंने कहा कि नई इलैक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी का उद्देश्य वैश्विक प्लेयर्स को घरेलू वैल्यू चेन में योगदान के लिए आकर्षित करना है।

Exit mobile version