इनक्रैड ने एक बयान में कहा कि वित्तपोषण के सीरीज-डी दौर में उसने नए एवं मौजूदा निवेशकों से छह करोड़ डॉलर जुटाने में सफलता हासिल की है। इस तरह कंपनी का कुल मूल्यांकन 1.04 अरब डॉलर हो गया है। इसके साथ ही इनक्रैड यूनिकॉर्न का दर्जा पाने वाली इस साल की दूसरी कंपनी बन गई है।
इनक्रैड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भूपिंदर सिंह ने कहा, यह वित्तपोषण हमारे सफर में एक खास मुकाम रखता है और हमें यूनिकॉर्न के दर्जे तक ले जाता है। हम अपने निवेशकों से मिले समर्थन के लिए आभारी हैं।
वित्त पोषण के इस दौर की अगुवाई एमईएमजी के रंजन पई ने 90 लाख डॉलर के साथ की। आरपी ग्रुप के चेयरमैन रवि पिल्लई ने 54 लाख डॉलर और डॉयचे बैंक में प्रमुख (निश्चित आय एवं मुद्रा) ने भी12 लाख डॉलर का निवेश किया है।